logo

बाघ के हमले से युवक की मौत

लखीमपुर खीरी। ब्लॉक बांकेगंज थाना मैलानी की पुलिस चौकी संसारपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रामपुर कोठी ग्रंट डाँटपुर के मजरा डाँटपुर निवासी आसाराम पुत्र झब्बू सोमवार को घास काटने खेतों की तरफ गए थे, जहां गन्ने के खेत में घात लगा कर बैठे बाघ ने उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

सोमवार को गई युवक का बुधवार को गन्ने के खेत में बरामद हुआ शव परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर रेंजर के पी सिंह वन दरोगा राजेंद्र प्रसाद वर्मा चौकी प्रभारी संसारपुर प्रवीण कुमार मौजूद हैं ।

1
18335 views