logo

Breaking news

Breaking news 16मई- #जींद_के_इस_टाइगर_को_अब_नहीं_मिलेगा_इन्साफ 
सूत्रो के मुताबिक़ टाइगर की टांग तोड़ने और टाइगर की जान बचाने वालो के बीच विधायक ने करवाया समझौता

आपको बता दे कि हमे जींद के विधायक श्री कृष्ण मिड्ढा के पड़ोस से कुछ युवको ने यह वीडियो और कुछ फोटो भेजे थे कि हम इस कुते को इन्साफ दिलाने के लिए मदद करे। यह कुता भी भगवान का बनाया हुआ एक जीव है इसलिए एनिमल एक्ट के तहत इसे अपंग करने पर कानूनन दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना बनता है। इस दौरान विधायक के पड़ोस में रहने वाले युवको द्वारा पड़ोस के ही एक मन्दिर वैष्णव धाम के ट्रस्टी आचार्य पवन शर्मा पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने इस कुते को बड़ी बेरहमी से डंडो से पीटा जिसके चलते इसकी टांग में मल्टीपल फ्रेक्चर आ गए थे जिसकी मरहम पट्टी भी करवाई गई लेकिन इसकी टांग में कीड़े व् पस पड़ गई थी जिसके चलते हिसार के पशु चिकत्सको को इस कुते की जान बचाने के लिए इसकी टाँग काटनी पड़ी। जिसके बाद निखिल अरोड़ा व् कुछ अन्य युवको ने इस कुते को इन्साफ दिलाने के लिए जनता से आग्रह किया व् आचार्य पवन शर्मा की फोटो सहित सैकड़ो पर्चे प्रत्येक घर के बाहर चस्पा कर दिए। व् शोशल मिडिया पर भी वायरल कर दिए।
जिसके बाद शहर के काफी लोगो ने इसपर अपना रोष प्रकट किया जिसके बाद मामला विधायक दरबार पहुंचा और वहाँ आचार्य पवन शर्मा व निखिल अरोड़ा जिसने कुते का इलाज करवाया इन दोनों पार्टी के बीच आपसी सहमति से समझौता करवा दिया गया।

इन सबके बावजूद टाइगर को तो इन्साफ नहीं मिला। बेशक वह एक बेजुबान जानवर है अपना दर्द किसी को बता भी नहीं सकता। और ना ही खुद को इन्साफ दिलाने के लिए पुलिस व् कोर्ट के चक्कर लगा सकता है। वह तो केवल रो कर अपना दर्द बयां कर सकता है जो आप सभी इस वीडियो में साफ़ देख सकते है। हम हैरान है कि एक मन्दिर के पुजारी होकर भी किसी जीव को इतनी बेरहमी से मारना क्या उचित था? व्ही पड़ोस के लोगो का ये भी कहना है यह 10 वर्षो ये यही रहता है एरिया की रखवाली भी करता था और किसी को काटता तक नहीं था। फिर भी उक्त व्यक्ति ने बड़ी बेरहमी से इसकी टाँग ही तोड़ डाली।

जींद ब्रेकिंग न्यूज जींद के सभी समाजसेवियों व् वकीलो से आग्रह करता है कोई तो आगे आओJind breaking news 16मई- #जींद_के_इस_टाइगर_को_अब_नहीं_मिलेगा_इन्साफ 
सूत्रो के मुताबिक़ टाइगर की टांग तोड़ने और टाइगर की जान बचाने वालो के बीच विधायक ने करवाया समझौता

आपको बता दे कि हमे जींद के विधायक श्री कृष्ण मिड्ढा के पड़ोस से कुछ युवको ने यह वीडियो और कुछ फोटो भेजे थे कि हम इस कुते को इन्साफ दिलाने के लिए मदद करे। यह कुता भी भगवान का बनाया हुआ एक जीव है इसलिए एनिमल एक्ट के तहत इसे अपंग करने पर कानूनन दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना बनता है। इस दौरान विधायक के पड़ोस में रहने वाले युवको द्वारा पड़ोस के ही एक मन्दिर वैष्णव धाम के ट्रस्टी आचार्य पवन शर्मा पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने इस कुते को बड़ी बेरहमी से डंडो से पीटा जिसके चलते इसकी टांग में मल्टीपल फ्रेक्चर आ गए थे जिसकी मरहम पट्टी भी करवाई गई लेकिन इसकी टांग में कीड़े व् पस पड़ गई थी जिसके चलते हिसार के पशु चिकत्सको को इस कुते की जान बचाने के लिए इसकी टाँग काटनी पड़ी। जिसके बाद निखिल अरोड़ा व् कुछ अन्य युवको ने इस कुते को इन्साफ दिलाने के लिए जनता से आग्रह किया व् आचार्य पवन शर्मा की फोटो सहित सैकड़ो पर्चे प्रत्येक घर के बाहर चस्पा कर दिए। व् शोशल मिडिया पर भी वायरल कर दिए।
जिसके बाद शहर के काफी लोगो ने इसपर अपना रोष प्रकट किया जिसके बाद मामला विधायक दरबार पहुंचा और वहाँ आचार्य पवन शर्मा व निखिल अरोड़ा जिसने कुते का इलाज करवाया इन दोनों पार्टी के बीच आपसी सहमति से समझौता करवा दिया गया।

इन सबके बावजूद टाइगर को तो इन्साफ नहीं मिला। बेशक वह एक बेजुबान जानवर है अपना दर्द किसी को बता भी नहीं सकता। और ना ही खुद को इन्साफ दिलाने के लिए पुलिस व् कोर्ट के चक्कर लगा सकता है। वह तो केवल रो कर अपना दर्द बयां कर सकता है जो आप सभी इस वीडियो में साफ़ देख सकते है। हम हैरान है कि एक मन्दिर के पुजारी होकर भी किसी जीव को इतनी बेरहमी से मारना क्या उचित था? व्ही पड़ोस के लोगो का ये भी कहना है यह 10 वर्षो ये यही रहता है एरिया की रखवाली भी करता था और किसी को काटता तक नहीं था। फिर भी उक्त व्यक्ति ने बड़ी बेरहमी से इसकी टाँग ही तोड़ डाली।


144
14699 views