Mumbra- शंकर मंदिर तालाब मे छठ पूजा करने मे परेशानी
Mumbra Thane मे शंकर मंदिर तालाब मे गंदगी और ठीक से ना बनने के कारण लोगों को छठ पूजा करने मे परेशानी हो रही थी।
लोगो ने इसकी शिकायत विपक्ष नेता शानू पठान से की। विपक्ष नेता अशरफ शानू पठान ने ठेकेदार को बुलवाया और तालाब को तुरंत संज्ञान में ले कर ठीक करवाया। अब उत्तर भारतीय लोगो मे खुशी का माहौल देखने को मिला। लोगो ने उनका धन्यवाद किया।