असम के डिब्रूगढ़ मे घर घर मे छठ महापर्व की तैयारी
डिब्रूगढ़ (असम)। ग्राहम बाजार के सामाजिक एवम सांस्कृतिक संस्था दीपक संघ छठ महापर्व की तैयारी में जोर शोर से जुटी है।
ज्ञात हो कि आगामी दिनांक 10.11.2021 को सायंकालीन अर्घ्य और 11.11.2021 को प्रातः काल अर्घ्य देने की तैयारी है।