अमराई घाट पर जाने का अब लगेगा टिकट, लोगों ने जताया विरोधकैमरा साथ ले जाने पर 200 रुपये लगेंगे
उदयपुर। शहर के प्रमुख घाट अमराई घाट पर जाने वाले लोगों को अब शुल्क देना होगा। जी हाँ, देवस्थान विभाग अब वहाँ आने वाले लोगो से 10 रुपये व विदेशी पर्यटकों से 50 रुपये शुल्क लेगा।
यही नहीं वही जाने के समय पर भी पाबन्दी लगाते हुए सुबह 7 से शाम 7 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। हालांकि इस तरह के शुल्क लगाने का विरोध हो रहा है। इधर जानकारी मिली है कि यह शुल्क व्यवस्था कुछ माह के लिए लागू की गई है। फीडबैक के आधार पर इसे स्थाई लागू किया जाएगा।
जनता व पर्यटकों से इस तरह का शुल्क लेना सही नहीं। हाँ, प्री वेडिंग और शूटिंग के लिए आप कितने ही शुल्क वसूले हमें इससे कोई हरज नहीं। जानकारी मिली है कि अब वहाँ सामान्य कैमरा पर 200 रुपये, शूटिंग सामान्य कैमरा पूरे दिन के लिए 2500 रुपये व ड्रोन से शूट के 5000 रुपये राशि निर्धारित की गई है। .
. अगर ऐसा ही होता रहा तो वो दिन दूर नही जब फतहसागर, रानी रोड व और भी पर्यटन स्थलो पर भी शुल्क लगा दिया जाएगा। ...