गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
गोला गोकरण खीरी। अजान खीरी थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव काजर कोरी निवासी मुनीश चंद्र वर्मा ने गोला कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा संदीप कुमार वर्मा 32 वर्षीय गोला में भारत भूषण कॉलोनी में अपने निजी मकान में परिवार के साथ रहता था।
दिनांक (01/11/21) को सुबह 11:00 बजे संदीप कुमार के किसी दोस्त ने फोन कर बुलाया फिर संदीप कुमार वर्मा अपने घर से किसी काम को लेकर अपनी मोटरसाइकिल जिसका गाड़ी नंबर यूपी 31 ए एक्स 8054 से गया था देर शाम तक जब संदीप कुमार वर्मा घर पर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने दोस्तों और अपने सगे संबंधी रिश्तेदारों के यहां पूछताछ की इसके बाद परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन संदीप कुमार वर्मा का कहीं पता नहीं चला ।
फिर किसी अनहोनी की आकांश जाहिर करते हुए परिवार वालों ने गोला कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।