logo

मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम राजस्थान के मुकाबले कम

 प्रधानमंत्री  द्वारा आम जन की भावना को देखते हुए पेट्रोल पर 10 रूपये एवम डीजल पर 5रूपये एक्साइज ड्यूटी कम की गई।
  साथ एमपी के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने भी केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाते हुए 4%वैट में कमी की जिसके कारण आज एम पी की जनता को डीजल में 18 रूपये एवम पेट्रोल में 12रूपये की राहत मिली हैं जिससे किसानों फसल की बुआई में बड़ी राहत मिली है।

वही राजस्थान सरकार द्वारा वैट कम नहीं करने कारण सीमावर्ती इलाकों के किसान एमपी में आकर मूल्य में हुई कमी का लाभ उठा रहे हैं।
  एमपी में राजस्थान की तुलना में डीजल जहां 4 रुपये सस्ता है वहीं पेट्रोल में भी 3 रूपये कम है।

116
14675 views
  
184 shares