logo

प्रतिदिन 200 लोगों को खाना खिला रही है न्यू बाबू पाड़ा दुर्गापूजा समिति

दुमका । न्यू बाबू पाड़ा दुर्गापूजा कमिटी एवं एक ‘नई दिशा’ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में लॉक डाउन के  53 वाँ दिन में  लगभग 200 लोगों को पौष्टिकयुक्त गर्म भोजन कराया जा रहा है। आज के भोजन में पुलाव, तड़का, आलू परवल की सब्ज़ी, गुलाब जामुन एवं पापड़ शामिल थी । आज दुर्गा पूजा समिति द्वारा सभी लोगों के मास्क का भी वितरण किया गया । बाकी दिन भी भोजन में मछली, मिक्स सब्ज़ी खिचड़ी, पुलाव, दाल भात सब्ज़ी, पूरी सब्ज़ी जैसी भोजन करा रहे हैं। इसके साथ ही रात एवं नाश्ता के लिए सूखा जैसे चिवड़ा, मुड़ी, ब्रेड, बिस्कुट, चनाचुर आदि दुमका के असहाय, दिव्यांग एवं फंसे लोगों को दिया जा रहा है। 

कमिटी और संस्था के लोग अब तक 6000 से भी ज्यादा लोगोे को भोजन करा चुके हैं। संस्था पगला बाबा मंदिर, ज़िला परिषद कार्यालय परिसर, गाँधी मैदान, खूँटा बांध, टाटा शोरूम, एस पी कॉलेज आदि स्थल पर भोजन कराया जाता आ रहा है । संस्था जिला प्रशासन को इस काम में मदद कर रही है।इस  कार्य को देखकर कई सामाजिक कार्यकर्ता अपना आर्थिक दान एवं श्रम दान दे रहे हैं। यह कार्यक्रम पूरे लॉकडाउन तक चलेगी।

मौके पर श्याम किशोर सिंह, सीतेश सहा, उत्म वर्धन, राजेश कुमार, कुणाल झा, राजकुमार, संजीव कुमार, सुब्रत पटवारी, कन्हैया लाल गिलुका, संकेत अग्रवाल,  मनीष सिंगल, श्रेष्ठ भालुटिया, सुभाष नंदी, हर्ष भालुटिया सहयोग कर रहे हैं।

144
20806 views