बिहारी कलाकार भी लॉकडाउन में खत्म हो रही उनकी आस
बिहारी कलाकार लगातार सरकार से मांग कर रही है कि क्या २० लाख करोड़ में उनका कोई योजदान नहीं। आखिर बिहारी कलाकार जिनके पास ना तो सरकारी कोई फंडिंग मिलती है ना कोई सब्सिडी तो वे जाए तो कहां जाए। बिहारी कलाकार लगातार अपना कदम राज्य ही नहीं पूरे देश विदेश में अपना परचम लहरा रहे है। लेकिन इस दुख कि घड़ी में ना उनके पास कोई संस्था है जो उनका हक की बात आगे रख पाए ना कोई सरकारी प्लेटफॉर्म । ना कोई बड़े कलाकार उनकी मदद के लिए आगे आ रहे है, ना कोई कंपनी ये वे कलाकार है जो भोजपुरी मगही ना जाने कितने गाने और फिल्मों में इनका योगदान हमेशा रहता है, लेकिन इस घड़ी में सब बस अपने रोटी सेकने में लगे है।