logo

विषाक्त अंगूर खाने से युवती की मौत

हर्दा (भीलवाड़ा)। गुलाबपुरा थानांतर्गत कंवलियास गाँव की एक युवती की अंगूर खाने के बाद हालत बिगड़ गई और उसने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। उधर, इस घटना से मृतका का एक भाई सदमे में आ गया और उसकी हालत बिगड़ गई।

गुलाबपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक मदनलाल मीणा ने बताया कि, ‘कंवलियास निवासी सुमन डाकोत (21) ने गुरुवार शाम को घर पर ही अंगूर खाए थे। इसके बाद उसे उल्टी होने लगी। परिजन सुमन को रायला अस्पताल लेे गये, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वहां सुमन नेे दम तोड़ दिया।’ 

मृतका के भाई ने उक्त घटना के सबंध में पुलिस को रिपोर्ट देते हुए पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके चलते पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम शव को  परिजनोंं को सौंप दिया।

 उधर, इस घटना के बाद मृतका के एक अन्य भाई सदमे में आ गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे गुुलाबपुरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां हालत में सुुुधार होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।

149
14720 views