logo

जनसुनवाई में 43 आवेदनों पर हुई सुनवाई

 दमोह। कोविड-19 गाईड लाइन का पालन करते हुए जनसुनवाई में नगर सहित दूरस्थ आंचलों से आये लोगो की समस्याएं आज कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने सुनी। ग्राम मलवारी की आवेदिका ने वृद्धा निराश्रित पेंशन दिलवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।

इसी प्रकार ग्राम असलाना के निवासी ने डीपी रखवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार दमोह निवासी ने ट्राई साईकिल दिलवाने हेतु आवेदन दिया। इसी प्रकार हिण्डोरिया निवासी ने विद्युत कनेक्शन दिलवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।

आयोजित जनसुनवाई में 43 आवेदन आयें, इस अवसर पर कुछ सामूहिक आवेदन भी दिए गये। इन आवदनों को पंजीकरण उपरांत सबंधित विभागों को सौपा गया और समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गये।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़, डिप्टी कलेक्टर अदिति यादव, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी सहित अन्य जिलाधिकारी मौजूद रहे।

55
17134 views
  
2 shares