logo

अपहरण-हत्याकांड: आशनाई ने ली युवक की जान, आरोपी गिरफ्तार

फ़तेहपुर । एक पखवारे से लापता हुए युवक का अपहरण कर हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया है। पुलिस के अनुसार आशनाई के चक्कर में युवक की हत्या की गई थी जिसमें आरोपी की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

धाता थाना क्षेत्र के छेदी का डेरा गांव निवासी अर्जुन सोनकर का 23 वर्षीय पुत्र विजय सोनकर गत 20 अक्टूबर को कस्बा धाता में घर से मेला देखने के लिए निकला था। देर रात तक जब घर वापस न लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी खोजबीन शुरू की। पर सफलता नही मिली।

इसपर परिजनों ने 22 अक्टूबर को थाना धाता में गुमसुदगी दर्ज कराई थी। मामले में आरोपितों तक पहुंचने के लिए एसपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस के साथ सर्विलांस टीम को भी लगाया था। जिसकी मदद से घटना में लिप्त रामविलास उर्फ विलास, रिंकू सोनकर व किरन देवी निवासी सोनारी रोड कस्बा धाता के साथ गोलू निवासी नारा, थाना मंझनपुर, जिला कौशाम्बी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी रामविलास की पत्नी किरन से मृतक विजय के अवैध संबंध थे।

ईसकी जानकारी रामविलास को हो गई थी। इसी के चलते उसने अपने भाई रिंकू के साथ मिलकर विजय की हत्या का षड़यंत्र रच कर विजय की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को अपने साथी डम्फर चालक गोलू की मदद से प्रयागराज के मेजा स्थित टोन्स नदी के कटका पुल से नीचे फेंक दिया था। श्री सिंह ने बताया कि रामविलास उर्फ विलोस शातिर किश्म का अपराधी है जिसके खिलाफ स्थानीय थाने में गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट व लूट आदि की संगीन धराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मृतक का गमछा और शव को गैर जनपद में फेंके जाने के लिए घटना में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने बरामद किया है। श्री सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) की मदद से शीघ्र ही शव को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एक महिला सहित मामले के चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

5
14658 views