logo

अ.भा.वि.प के युवाओं ने दूधाभिषेक माल्यार्पण कर मनाई सरदार पटेल की जन्मजयंती

धार। पिथमपुर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिथमपुर नगर इकाई जिला महू के कार्यकर्ताओं ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, सर्वप्रथम युवाओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा का दूधाभिषेक किया और बारी बारी से हार माला पहनाकर माल्यार्पण किया। विद्यार्थी परिषद के पिथमपुर नगर अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी ने आदरणीय सरदार पटेल की जीवन में प्रकाश डाला और बताया कैसे उन्हें सरदार की उपाधि प्राप्त हुई और कैसे उन्होंने भारत में 562 रियासतों का विलय कर अखंड भारत की स्थापना की साथ ही श्री द्विवेदी ने बताया कैसे अपनी ही सरकार के विरोध जा कर सरदार पटेल ने श्री सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर सह मंत्री आनंद मेहरा नगर एस.एफ़.डी सह प्रमुख अंकित साकेत नगर एस.एफ़.एस सह प्रमुख अनिकेत चौधरी नगर उपाध्यक्ष मयंक पराशर छात्र नेता राहुल शर्मा अजय डोंगने एवं 9वी से 12वी के विद्यार्थी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

8
14680 views
  
17 shares