logo

जहरीली शराब बनाते चार तस्करों को पकड़ा शराब बनाने के उपकरण, शराब और यूरिया खाद हुई बरामद

बदायूँ। अलापुर थाना पुलिस ने अभियान के तहत चार तस्करों को जहरीली कच्ची शराब बनाते दबोच लिया। मौके से शराब बनाने के उपकरण शराब और यूरिया खाद बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया।

एसएसपी अशोक कुमार और एसपी सिटी के पर्यवेक्षण में एवं सीओ दातागंज के नेतृत्व में चलाये जा रहे कच्ची शराब के विरुद्ध चले गए अभियान के तहत दरोगा मुकेश कुमार मय हमराही पुष्पेन्द्र राणा, पंकज कुमार, लोकेन्द्र कुमार, अभिनय छौंकर और अमित कुमार के द्वारा कस्बे में स्थित उमर के तालाब के पास पाकड के पेड के नीचे जहरीली शराब बनाने की सूचना पर दबिश दी। 

पुलिस ने बताया कि, ‘इस मामले में चार तस्कर पकड़े गए, जिन्होंने अपना नाम  वसीम और नसीम पुत्र रहीस दूल्हे निवासी वार्ड नं. 06 अलापुर, नवाब दूल्हे पुत्र मुख्तयार निवासी वार्ड नं. 08 कस्बा थाना अलापुर, नूर हसन पुत्र मेहन्दी हसन निवासी अलापुर जनपद बदायूँ बताया। आरोपियों के पास से 20-20 लीटर अवैध शराब से बनी दो प्लास्टिक की जरीकेन व दो प्लास्टिक की बोतल लहन व दो पुलिन्दे, जिसमें क्रमशः 600 ग्राम, 500 ग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण थे। उन्हें मौके पर गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर केजी शर्मा ने बताया कि, ‘आरोपियों के मुकदमा दर्ज किया गया है।  न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार बदायूं भेजा दिया गया।

मवेशी काटने का काम भी करते थे चारों आरोपी
जानकारों की माने तो जहरीली शराब बनाते समय पकड़े गए चारों आरोपी मवेशी काटने का भी काम  चोरी छिपे करते थे।पुलिस को छापेमारी के दौरान मांस भी मिला था, लेकिन पुलिस को मौके से जहरीली शराब बनाने के उपकरण, शराब और यूरिया खाद बरामद होने की बात कह रही है।

144
14658 views