logo

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन का मिलन समारोह

 जमशेदपुर।  जुगसलाई में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी की महानगर की टीम ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता सुरजीत सिंह कर रहे थे । वहीं सलाउद्दीन अहमद  को महानगर ( सचिव ) नियुक्ति किया गया और उनके साथ पार्टी में दर्जनों लोगों सदस्यता ली।

इस ख़ास मौके पर कोल्हान प्रभारी रिज़वान इमाम ,जिला अध्यक्ष सालिक जावेद , महानगर युवा अध्यक्ष अब्दुल जावेद  युवा मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस साहब महानगर युवा सचिव फैयाज़ आलम साहब रोहित दीप सिंह साहब ज़ाहिद अख्तर साहब एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे शेख इमरान मोहम्मद फ़हीम,मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद शाहिद, ग़ुलाम मुस्तफ़ा, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद मुनाजिर, मोहम्मद सफ़दर, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद अताह, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद फ़ैसल,अब्दुल मन्नान, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद ज़ीशान,मोहम्मद महफूज़, मोहम्मद सरफ़राज़, मोहम्मद असलम,मोहम्मद अकरम, मोहम्मद बबलू आदि लोग पार्टी में शामिल हुए।

115
15007 views
  
20 shares