logo

संत निरंकारी मिशन ने लगाया रक्तदान शिविर,रक्तदान से कोई हानि नहीं, होता है लाभ : डॉ.बी एस झा

रक्तदान से कोई हानि नहीं, होता लाभ : डॉ.बी एस झा - संत निरंकारी मिशन ने लगाया रक्तदान शिविर, 76 ने किया रक्तदान मुजफ्फरपुर:- संत निरंकारी मिशन की ओर से रविवार को शेखपुर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में लगाए गए विशाल रक्तदान शिविर में कुल 76 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ.बीएस झा और संस्था के जोनल इंचार्ज एसपी सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर एसकेएमसीएच अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे कोई हानि नहीं, बल्कि लाभ ही है। निरंकारी मिशन का यह समाज के लिए सराहनीय कदम है। सभी लोगों को रक्तदान करनी चाहिए। एसपी सिंह ने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज कहा करते थे कि रक्त बहना चाहिए किंतु नालियों में नहीं, बल्कि इंसान के रगों में। मौके पर आए संतों का स्वागत मुजफ्फरपुर संयोजक एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक जवाहर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर चंद्रशेखर राय, सीतामढ़ी के संयोजक राजेश, मोतिहारी के गणेश, चकिया के कमलेश, संचालक मनोज मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक दिलीप, राजेश, राजन, संगीता, ममता, ललिता, रामप्रवेश आदि भी मौजूद रहे।

0
14649 views
  
1 shares