logo

उत्तराखंड ब्रेकिंग - प्रदेश में टीएचडीसी JE परीक्षा केंद्र GRD insititute देहरादून मे भारी अनियमितता

उत्तराखंड प्रदेश में टीएचडीसी द्वारा जूनियर इंजीनियर की प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था जिसमे की एक केंद्र में भारी अनियमितताएं सामने आई। GRD Insititute देहरादून में प्रथम पाली में 10:00 से 12:00 तक यह जेई की परीक्षा होनी थी यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम था जो कि 10:00 बजे शुरू होना था परंतु यह पेपर 10:00 बजे संपूर्ण से शुरू नहीं हो सका परीक्षार्थियों ने इस बात की जानकारी लेनी चाहिए तो कॉलेज प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि दिल्ली से टेक्निकल खामी के चलते परीक्षाएं होने में देर हो रही है परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट बाद भी जब परीक्षा शुरू नहीं हुई तो परीक्षार्थी आक्रोशित हो उठे और जब परीक्षार्थियों ने देखा कि कुछ कुछ परीक्षार्थियों के कंप्यूटर खुले हैं जहां परीक्षा शुरू हो चुकी है परीक्षार्थियों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि एक लैब में दरवाजा बंद कर के अंदर परीक्षाएं दी जा रही थी जिसके बाद परीक्षार्थियों के द्वारा कॉलेज प्रशासन के सामने विरोध दर्ज कराया गया कॉलेज प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि GRD केंद्र में परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। अब जो इतनी दूर दूर से छात्र परीक्षा देने आए थे उसकी जिम्मेदारी ना तो कॉलेज प्रशासन लेने को तैयार है और ना ही टीएचडीसी। छात्रों ने यह भी बताया कि कुछ कुछ छात्र अंदर परीक्षा दे रहे हैं जिनका कंप्यूटर खुल चुका था और छात्रों ने मांग की कि यह परीक्षा पूरे प्रदेश मे यह परीक्षा रद्द की जाए।

52
14831 views
  
196 shares