logo

जिले में एक ही दिन में रहस्यमयी तरीके से हुई 11 बंदरों की मौत

फ़तेहपुर । यूपी के फ़तेहपुर जिले में एक ही दिन में रहस्यमयी परिस्थितियों में 11 बंदरों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन बंदरों की हालत गंभीर थी। उनको इलाज के बाद जंगल मे छोड़ दिया गया। एक दिन में अचानक इतने बंदरों की मौत से इलाकाई लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

वहीं ग्रामीणों में बंदरों की मौत की खबर के बाद से तरह-तरह की चर्चा चल रही हैं। हालांकि बंदरों की मौत किसी जहरीले पदार्थ के कारणों से होने की आशंका जताई जा रही है। उधर इस मामले में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।  संदिग्ध परिस्थिति में हुई बंदरों की मौत से हथगाम थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थतियों में 11 बंदरों की मौत हो गई। शुरुआत में बंदर की मौत की ओर लोगों का कोई ध्यान नहीं गया, लेकिन शुक्रवार देर शाम तक मृतक व गंभीर बंदरों की संख्या करीब डेढ़ दर्जन होने का पता लगते ही गांव वालों में हल चल शुरू हो गई।

बंदरों के शव गांव के बाहर स्थित एक बाग में पड़े मिले। अचानक बंदरों के शवों को पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। यह भी जताई जा रही आशंका, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा वहीं एक साथ 11 बंदरों के मिले शवों से कुछ ग्रामीणों में चर्चा है कि बंदरों को किसी ने जहर दिया। जिससे उनकी मौत हुईं।

वहीं, कुछ ग्रामीण बंदरों मे रहस्यमीय बीमारी के कारण मौत होने की बात कह रहे हैं। हालांकि, बंदरों की मौत कैसे हुई, इसकी कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं हो सकी है। वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचित कर मृत बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग के उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

1
14648 views