logo

टैम्पो चालक की गला काट कर हत्या, तीन दिन से था लापता

फ़तेहपुर । गुजरे तीन दिनों से गुमशुदा एक टेम्पो चालक का तीन दिनों की तलाश के बाद शुक्रवार को अंतत: शव पुलिस को बरामद हुआ है।

  शव जिले के गाजीपुर थाना के कस्बे के बाहर एक खेत किनारे स्थित कुएं से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक का सिर धड़ से अलग हुए कुएं से लगभग सौ मीटर दूर एक खेत में मिला है। शव कुएं के पानी मे सड़ जाने से लगभग नरकंकाल सरीखे मिलने की बात बताई जा रही है। परिजनों ने शव की पहचान उसके दांतों और सिर की बिनाह पर की है।

मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गाजीपुर थानाक्षेत्र के औगासी रोड निवासी देवराज उर्फ झूरी (42) टेंपो चालक था। उसकी पत्नी फूलमती को आवास मिला था। देवराज पासिन डेरा स्थिति अपनी जमीन पर आवास का निर्माण करा रहा था। जिसके निर्माण कार्य के चलते वह लगभग दो महीने से टेेंपो चलाने नही जा रहा था।

बताया जा रहा है कि, वह मंगलवार की शाम घर से निर्माणाधीन आवास जाने के लिए निकला था। इसके बाद से लापता हो गया था। पत्नी फूलमती ने बुधवार को थाने में गुमशुदगी की सूचना देकर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था।

शुक्रवार अपरान्ह अपने खेतों की ओर जा रहे किसानों को रास्ते मे लालचंद्र के खेत किनारे स्थित कुएं से बदबू आई, इसपर किसानों ने कुएं में झांककर देखा तो उन्हें एक शव उतराता दिखाई दिया। यह देख हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर कटे हुए धड़ को कुएं से बाहर निकालवाया और पुलिस सिर की तलाश में जुट गई। इस दौरान कुएं से लगभग सौ मीटर दूर एक के धान के खेत से पुलिस ने सिर को बरामद किया। चेहरे का मांस सड़ जाने के कारण शव की पहचान दांतों और सिर से परिजनों ने देवराज के रूप में की है।

वहीं पहुंची फोरेंसिक टीम जांच के दौरान मौके से कुछ अहम साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के बारे में पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि, एक कुएं से शुक्रवार को हत्यायुक्त शव पुलिस ने बरामद किया है। मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

4
14644 views