logo

अद्भुत मूर्तिकार जिसकी मूर्ति कला के कायल हैं सभी

विकासनगर (देहरादून)।  अद्भुत मूर्तिकार जिसकी मूर्ति कला के कायल हैं सभी हिमाचल प्रदेश पोंटा साहिब के रहने वाले राजेश थापा मूर्तिकार एक ऐसा अद्भुत मूर्ति कलाकार है जिनकी प्रतिभा लोगों के बीच उभर कर सामने आई है ।


उनके द्वारा निर्मित प्रतिमाओं को देखकर हर कोई अचरज से भर जाता है लोग उनकी प्रशंसा शब्दों में करके हार जाते हैं। ऐसे अद्भुत कलाकार का नाम राजेश थापा है। हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में एक से बढ़कर एक मूर्तियां इनके द्वारा बनाई गई इनके द्वारा बनाई गई मूर्तियां मानो जैसे अभी बोल उठेंगे ।

थापा ने विकास नगर क्षेत्र के ढलीपुर ग्राम पंचायत में जोशी फॉर्म हाउस के अंदर एक मंदिर का निर्माण किया जिसमें राजेश थापा ने मंदिर सहित शिव पार्वती परिवार सहित मूर्तियों का निर्माण किया। इसमें खास बात यह है इन मूर्तियां बनाने में किसी भी फरमा या फिर सांचे का इस्तेमाल नहीं किया गया राजेश थापा द्वारा अपने हाथों से ये मूर्तियां बनाई गई। जरूरत है ऐसे मूर्तिकारों को थोड़ा सा सामने लाने की जिनके हाथों में जादू है। ऐसे मूर्तिकार जो अपने हाथों से सीमेंट कंक्रीट की मूर्ति का निर्माण करते हैं ऐसे मूर्तिकार बहुत कम देखने को मिलते हैं। वही राजेश थापा ने कहा कि मेरे द्वारा विकासनगर शनि धाम में भी बहुत से मूर्तियां बनाई गई है जिसमें शनि धाम में बनी पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति मुझे खुद बहुत भाती है।

40
14753 views
  
1 shares