मेरठ में दीपावली मेला आज से शुरू, सांसद राजेंद्र अग्रवाल करेंगे उद्घाटन
मेरठ। मेरठ के भैंसाली मैदान में नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेला 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। शाम साढ़े पांच बजे दीपावली मेले का उद्घाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल करेंगे। आज ही नगर पालिका मवाना का मेला रामलीला ग्राउंड (बड़ा मैदान) मवाना में होगा, इसका शुभारंभ शाम पांच बजे होगा। साथ ही नगर पालिका सरधना में दीपावली मेले का शुभारंभ सरधना में शाम साढ़े छह बजे होगा। इसका उद्घाटन विधायक सरधना संगीत सोम करेंगे।