logo

सरधना में दीपावली मेले का आयोजन, जिलाधिकारी के. बालाजी ने निरीक्षण के बाद दिए निर्देश

मेरठ। जिलाधिकारी के. बालाजी ने आज देर शाम नगरपालिका सरधना में लगाए 28 अक्टूबर से लगाए जाने वाले दीपावली मेला स्थल मंडी का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मेला उद्देश्य की पूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि मेले का सफलतापूर्वक आयोजन कराएं।

जिलाधिकारी ने मेला स्थल पर प्रकाश व्यवस्था पार्किंग स्थल स्टेज लगाए जाने वाले विभिन्न स्टॉल आदि स्थलों का निरीक्षण किया तथा विस्तार से मेले की सफलता के संदर्भ में कराए जा रहे कार्यों की जानकारी लीव आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, उप जिला अधिकारी सरधना व प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सरधना संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे|

99
14979 views