logo

देश को अपशब्द कहकर वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

पलवल। राष्ट्रीय बजरंग दल व हिन्दू एडवोकेट्स फोरम पलवल के द्वारा देशद्रोही सद्दाम के खिलाफ भारत देश को अपशब्द देने का वीडियो वायरल करने के विरोध में पलवल हुडा चौकी में तहरीर दी गई है। इसमें देशद्रोही के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष व हिन्दू एडवोकेट्स फोरम के विभाग पालक मुनीश भारद्वाज अधिवक्ता राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर हिन्दू एडवोकेट्स, महासचिव विकास शर्मा, जिला महासचिव रामकुमार एडवोकेट, जिलासचिव लक्ष्मण मंगला, जिलासचिव नरेंद्र भाटी, प्रेससचिव विक्रम वशिष्ठ, धर्मेंद्र शर्मा एडवोकेट, राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर महामंत्री सतीश भगतसिंग,गौ रक्षा प्रमुख हिमांशु, सोनू हिन्दू, भीम, रोहित प्रमुख रूप उपस्थित रहे।


1
16787 views
  
5 shares