श्रीरामलीला कमेटी पिलखुना पुरेमटुका चकसरनाथ हरिहरपुर पुरेनगरी में आयोजित रामलीला में श्रीराम सीता विवाह का भव्य मंचन
भदोही। श्रीरामलीला कमेटी पिलखुना पुरेमटुका चकसरनाथ हरिहरपुर पुरेनगरी में आयोजित रामलीला में धनुष यज्ञ एवं श्रीराम सीता के विवाह का भव्य मंचन कलाकारो द्वारा किया गया।
इस दौरान भव्य प्रस्तुती देख पूरा वातावरण भगवान श्रीराम के जयकारो से वातावरण गुंजयमान हो गया। रामलीला के प्रबंधक राकेश तिवारी डायरेक्टर सतीश ओझा, वशिष्ठ नारायण शुक्ल के नेतृत्व में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है।
साथ ही कोविड-19के प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, समाजवादी नेता नीलम मिश्रा, डियम सिंह , मुनेश्वर गुप्ता जिला पंचायत सदस्य, राजेश दुबे, आलोक ओझा , मिथिलेश तिवारी , अनिल तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।