logo

सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर खीरी केस में गवाहों के बयानों को लेकर फिर सुनवाई टली

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एक बार फिर लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुनवाई हुई। इस बार फिर से गवाहों के बयान दर्ज से संबंधित पेंच अड़ता नजर आया और अब अगली सुनवाई आठ नवंबर को होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने यूपी सरकार की ओर से वकील हरीश साल्वे से पूछा कि घटना के वक्त सैकड़ों लोग थे। उनमें सिर्फ 23 ही चश्मदीद हैं? यूपी के वकील हरीश साल्वे ने कोर्ट में कहा कि 30 गवाहों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने हो चुके हैं। उनमें 23 प्रत्यक्षदर्शी हैं। 

साल्वे ने बताया कि हमने गवाही के लिए विज्ञापन जारी भी किया। वीडियो सबूत भी मिले हैं। जांच जारी है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसक घटना में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। अदालत ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया और पिछली सुनवाइयों में जांच में असंतोषजनक एक्शन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की खिंचाई भी की। इस मामले में केंद्रीय मंत्री का बेटा भी मुख्य आरोपियों में शामिल है।

1
14664 views