logo

जामिनी गांव में कूलर में आ रहा करंट लगने से किशोर की मौत

हिंगनघाट (वर्धा)। तहसील के जामिनी गांव में कूलर में करंट आने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। 

गुरुवार को अपराह्न एक बजे जामिनी गांव में 15 वर्षीय अनिकेत माधव कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आ गया। हिंगनघाट पुलिस स्टेशन क पुलिस इंस्पेक्टर पाटील चंद्रशेखर दारुदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अनिकेत को तत्काल सेवाग्राम हाॅस्पिटल भेजा गया। वहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लाॅकडाउन के दौरान हुई किशोर अनिकेत की असामयिक मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

150
14976 views