logo

लखनऊ मार्ग पर कार की टक्कर से किसान की मौत

गोंडा। लखनऊ मार्ग पर बरगदी तिराहे के पास कार की टक्कर से खेत से आ रहे एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। 

घटना करनैलगंज से आगे बरगदी तिराहे की है। बताया जाता है कि इटियाथोक के व्यवसाई अपनी निजी कार से लखनऊ दवा कराने के लिए जा रहे थे। अभी यह कार बरगदी तिराहे के पास पहुंची ही थी कि कार की चपेट में आने से कटरा शहवाजपुर निवासी मिश्रीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार को ग्रामीणों ने घेर लिया और उसमें बैठे लोगों की पिटाई शुरू कर दी। इस पर कार सवार कृपाशंकर शुक्ला ने डायल 112 को सूचना दी।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया और कार सवारों को उतार कर पिटाई शुरू कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और शव व कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मौके पर पीआरबी 0857 पर तैनात पवन कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र शुक्ला व महिला सिपाही विनीता पाल व सिंपल मौर्य पहुंचे। भीड़ से कार सवारों को मुक्त कराकर वाहन को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस को सूचित किया। मारपीट में घायल कार सवार को सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें गोंडा जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। कोतवाली  में मृतक के भाई रामशंकर पुत्र महादेव द्वारा पुलिस को तहरीर  देकर कार्रवाई की माँग की गई है।

144
14800 views