logo

बीसीएमओ चुंडावत ने रविवार को ली तखतगढ़ चिकित्सा स्टाप की बैठक

 तखतगढ (पाली )। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डा० गोविंदसिंह चुंडावत ने प्रभारी डा.  रामधन बैरवा की उपस्थिति मे बैठक  आयोजित की गई।

बैठक में मौसमी बीमारियो के बारे में विस्तृत चर्चा की I बीसीएमओ ने वर्तमान में मौसमी बीमारी के साथ डेंगू की बीमारी को लेकर उपस्थित स्टॉप को आवश्यक निर्देश दिए । इसके लिए डोर टू डोर सर्वे किया जाए। बैठक में बीसीएमओ ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के बारे में आमजन को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। बीसीएमओ का कहना था कि डेंगू की रोकथाम को लेकर 6 टीमों नगर के विभिन्न वार्ड में जाकर सर्वे करवाया जा रहा है एवं 6 टीमों गांवो में सर्वे किया जा रहा है। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रामधन बैरवा का कहना था कि सामान्य दिनो की अपेक्षा इन दिनो स्वास्थ्य केन्द्र में मौसमी बीमारियो से जुडे मरीजो की संख्या में इजाफा जरूर हुआ है अब तक केन्द्र में डेंगू का कोई मरीज नहीं आया है। वर्तमान में खांसी बुखार सर्दी के मरीज ज्यादा आ रहे हैं।

0
16394 views
  
8 shares