logo

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी हंदा के लिए हुए रवाना

बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सोमवार आज कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर। भाटी ग्राम पंचायत हंदा में सुबह 10 बजे और ग्राम पंचायत बांगडसर में दोपहर 2 बजे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में शिरकत करेंगे और रात्रि विश्राम बज्जू स्थित आईजीएनपी रेस्ट हाउस में करेंगे। उच्च शिक्षामंत्री हंदा के लिए हुए रवाना। -----

134
21989 views