logo

झंझरी ब्लॉक के मांदे गांव मे की जा रही स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन

रूपईडीह (गोंडा)। झंझरी ब्लॉक के मांदेगांव में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सोमवार को इस हॉट स्पॉट गांव में सतर्कता को लेकर प्रशासन की काफी फजीहत हुई थी, लेकिन उसके बाद बीते दो दिनों से काफी तेजी दिखाई दे रही है। खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह के निर्देशन में पूरे मांदे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है और पूरे गांव की नाकाबंदी कर दी गई है। 

खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने बताया कि, ‘बीते दिनों मांदे गांव के मजराटेड़िया में एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसे कोविड लेवल-1 हाॅस्पिटल पंडरी कृपाल में सोमवार को एडमिट कराया गया था। मंगलवार और बुधवार को लगातार पूरे गांव में सैनिटाइजेशन कराया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बराबर लोगों की स्क्रीनिंग की। विशेष रूप से लोगों से जानकारी ली जा रही है कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति के काॅन्टेक्ट में कौन-कौन आया था।

 मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर वीर बहादुर यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर व सीएचसी काजीदेवर के अधीक्षक एसएन सिंह, एडीओ पंचायत प्रियांशु, ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता शुक्ला के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर पूरे गांव को सैनिटाइज कराकर गांव को सील कर दिया गया। कोरोना पॉजिटिव के शेष 14 लोगों को टाउनहाल में क्वारंटाइन करा दिया गया है।

144
17191 views