logo

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही : नर्सिंग होम के संचालक ने ले ली महिला की जान

फ़तेहपुर । जिले के स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी कहें या लापरवाही जिनके रहमों करम पर संचालित होने वाले जिले के नर्सिंग होम के फल फूल रहे कारोबार में झोलाछाप डॉक्टरों के शिकार हो रहे मरीजों के तीमार दारों की पॉकेट तो ढीली की ही जाती है। साथ ही इनके शिकार मरीजो को अपनी जान गवां कर इसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है।

एक ऐसा ही एक मामला प्रकाश में सामने आया है। यहां पर एक नर्सिंग होम संचालक ने गर्भवती महिला की जान ले ली।मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। असोथर थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव निवासी अखिलेश सिंह के अनुसार वह अपनी पत्नी उर्मिला देवी (32) को अचानक चार अक्तूबर को पेट मे दर्द होने पर कस्बे के झाल चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक के यहाँ लेकर गये थे। जहां से उसने अपने एक रिश्तेदार के नर्सिंग होम में उर्मिला देवी को दिखाने की बात कही।
इसपर वह नर्सिंग होम पहुंचा, संचालक ने बताया कि पत्नी के पेट में बच्चा खराब हो गया है, जिसका गर्भपात करा दें। महिला का पति अखिलेश तैयार हो गया। गर्भपात के दौरान पत्नी की हालत बिगड़ी तो संचालक ने अखिलेश के साथ उर्मिला को कानपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने महिला के ऑपरेशन के लिए रुपये जमा करने की बात कही। यह सुन संचालक वहाँ से फरार हो गया।

वहीं रुपये न होने के कारण पत्नी उर्मिला को अखिलेश जिला अस्पताल फ़तेहपुर वापस लेकर आ गया। महिला की हालत नाज़ुक देख डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां 10 अक्तूबर को महिला का ऑपरेशन किया गया। गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अखिलेश ने आरोप लगाया कि पत्नी की मौत कस्बे के नर्सिंग होम संचालक की वजह से हुई है। सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह ने कहा कि नर्सिंग होम में शनिवार को कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल सिंह ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

0
14642 views