logo

जनपद पंचायत विजयपुर में सूचना के तहत अधिकार मांगने गए आवेदनकर्ता पर बाबू ने किया कुर्सी से हमला

श्योपुर।   जनपद पंचायत विजयपुर में सूचना के तहत अधिकार मांगने गए आवेदनकर्ता पर बाबू ने किया कुर्सी से हमला जनपद पंचायत विजयपुर जिला श्योपुर में  आवेद कर्ता रवि धाकड़ पुत्र सिध्दम धाकड़ के द्वारा दिनांक 20 /09/ 2021 को ग्राम पंचायत बड़ौदा कला में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच प्रतिवेदन के लिए सूचना के तहत अधिकार मांगने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय विजयपुर में आवेदन दिया गया था जिसका एक माह पूर्ण होने के बाद जैसे ही रवि धाकड़ जनपद पंचायत कार्यालय विजयपुर पहुंचे तो उनके द्वारा सूचना के तहत आवेदन दिए गए जांच प्रतिवेदन की मांग की तो मना कर दिया गया। आवेदन कर्ता के द्वारा बोला गया कि आप मुझे लिखित में दे दीजिए तो मैं जिला पंचायत कार्यालय जाकर अपील करूंगा। इतने में वहां पर पदस्थ बाबू राम प्रकाश गोयल ने कुर्सी उठाकर आवेदनकर्ता पर हमला कर दिया और मां बहन की  गालियां देना चालू कर दिया।

100
15085 views
  
5 shares