logo

रीवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विधिक साक्षरता, सेवा शिविर एवं वृक्षारोपण 27 को

 गुढ़ (रीवा)।  राष्ट्रीय  विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर 2021से 14 नवम्बर 2021 तक  प्रधान जिला न्यायाधीश आर सी वाष्णेय के मार्गदर्शन एवं उपस्थित में 27 अक्टूबर 2021 को ग्राम पंचायत बंजारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंजारी क्रमांक 02 के परिसर में (ग्राम पंचायत भवन बंजारी के पास) तहसील गुढ़ में रीवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला रीवा के द्वारा विधिक साक्षरता, विधिक सेवा शिविर एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।  न्यायाधीशो द्वारा जनमानस को कानूनी जागरूकता के साथ हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है।

कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट मयंकधर द्विवेदी ने बताया कि शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों का चयन सूची कार्यक्रम के पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। आयोजन के संबंध में  27 अक्टूबर 2021 को आयोजित उक्त विधिक साक्षरता /विधिक सेवा शिविर जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के सी एफ टी हरदुआ, बड़ागांव,व दुआरी को चिन्हित कर हितग्राहियों का चयन करें जिससे शासन के हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ आम जनता को प्राप्त हो सके।

11
16566 views
1 comment  
7 shares
  • Mahesh Sharma

    वृक्षारोपण शुद्ध वायुमण्डल के लिए अतिआवश्यक है।