logo

अलीगढ़ : हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था ने गरीब परिवारों के बच्चो की पढ़ाई का उठाया बीड़ा

आज  आपकी अपनी संस्था हैंड्स फ़ॉर हेल्प ने अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपनी सेवाएं दीं।


 इस संबंध में संस्था के मीडिया प्रभारी विशाल वार्ष्णेय ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं  दे रही है। इसी श्रृंखला में जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि संस्था ने कुछ निर्धन परिवारों के बच्चों की पढ़ाई लिखाई का बीड़ा उठाया है ताकि उन बच्चों को शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। 


आज संस्था की टीम ने ऐसे ही बच्चों की संबंधित विद्यालय जा जाकर उनकी पूरे साल के फीस स्कूल प्रबंधन को सौंपी। यह स्कूल सुपर स्टार पब्लिक स्कूल,मोर्डन आइडियल पब्लिक स्कूल,के०डी०पब्लिक स्कूल मैं इन सभी बच्चों को संस्था पढ़ा रही है, मुख्यतः उन लड़कियों को भी शिक्षित करने का प्रयास कर रही है जो आर्थिक कारणो से अपनी पढ़ाई बीच मै छोड़ देती है ,संस्था की तरफ से विद्यालय और वहाँ के स्टाफ का उनके अमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। 


इस कार्य मै मुख्यतः जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी,डॉ नागेश वार्ष्णेय(न्यूरो सर्जन),डॉ नीतिका गर्ग(शिवम केयर सेंटर) व आप सभी का सहयोग रहा।


 उपस्थित सदस्य:- सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष),हितेश छाबड़ा, दीपक खन्ना,मोहित गुप्ता आदि रहें।

6
19919 views
  
4 shares