logo

बैंक ऑफ बड़ौदा के संयोजन में अजमेर में ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम आयोजित

अजमेर। बैंक ऑफ बड़ौदा के संयोजन में अजमेर में ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम का आयोजन कोरोना महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में आए संकट एवं महामारी के पश्चात विकास दर को बढ़ाने एवं अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की प्रेरणा से राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति, जयपुर के तत्वावधान में बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 को अग्रणी बैंक कार्यालय, अजमेर द्वारा जवाहर रामद, अजमेर में ग्राहक संपर्क पहल 2020 कार्यग्राम का आयोजन किया जा रहा है।

श्री एस के बिरानी क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अजमेर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य किग सेवाओं या उत्पादों की जानकारों आम आदमी तक अधिक से अधिक संख्या में पहुंचाना एवं वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस ग्राहक संपर्क में जिले के सभी बैंक अपना स्टॉल लगाकर आपने उत्पादों एवं सेवाओं संबंधी जानकारी आमजन को देंगे। वित्तीय सेवाओं में पारदर्शिता एवं त्यात सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की डिजिटल इंडिया की पहल के मद्देनजर एसएलबीसी जयपुर द्वारा अजमेर को शतप्रतिशत डिजिटल जिला बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत अधिकाधिक ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।


इसी के साथ भारतीय रिजर्व बैंक की जनसुरक्षा संतृप्ति योजना (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना) को जिले में शत प्रतिशत लागू करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

जिले में वित्तीय समावेशन एवं डिजिटल साक्षरता को शतप्रतिशत लागू करने के लिए समस्त बैंकर्स की भूमिका सुनिश्चित की जाएगी। इसी क्रम में, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 15 अक्तूबर से 31 अक्टूबर तक किसान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जाकर चौपाल आयोजित की जाएगी और बैंकिंग सेवाओं को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इसी उद्देश्य से आयोजित ग्राहक संपर्क पहल 2021 कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ बीना प्रधान संभागीय आयुक्त, अजमेर एवं श्री प्रकाश राजपुरोहित जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर सादर उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप के डॉ. रामजस यादव मुख्य महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा कारपोरेट कार्यालय, मुंबई उपस्थित रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एस महोत- महाप्रबंधक एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति राजस्थान द्वारा की जाएगी। श्री आर सी गग्गड़ चेयरमैन बीजारकेजीबी, अजमेर सुरेंद्र कुमार बिरानी क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, अजमेर, धर्मेंद्र कच्छावा क्षेत्रीय निर्देशक, भारतीय रिजर्व बैंक अयपुर भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमारकों के परिजनों को 22 लाख रुपये की राशि के चेक वितरित किए गए एवं बैंकों से ऋण प्राप्त कर अपनी मेहनत के बल पर स्वरोजगार से अति करने वाले किसानों, लघु उद्योग समूहों, स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों की सफलता की कहानी भी प्रदर्शित की जाएगी। बैंकों के डिजिटल उत्पादों से किस तरह लोग लाभान्वित हो रहे हैं इसकी जानकारी हेतु ना प्रस्तुति दी आएगी। अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री जे पी मीना के अनुसार कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋर्ताओं को ऋण पत्र वितरित किए जाएंगे। अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम के अंतर्गत 1 अक्तूबर से 20 अक्तूबर के दौरान अजमेर जिले की विभिन्न बैंकों द्वारा प्रधानमन्त्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, कौशल विकास योजना, एमएसएमई ऋण, वाहन ऋण आदि विभिन्न योजनाओं में लगभग 501 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण वितरित किए जाएंगे, जिससे आगामी त्योहारों के दौरान आमजन को अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके। रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत भी पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरित किए जाएंगे।

1
14691 views
  
1 shares