
दिल्ली से श्रीगंगानगर आई कोरोना संदिग्ध महिला के मिलने से हड़कंप
श्रीगंगानगर। दिल्ली से आज सुबह दिल्ली से आई हुई महिला को चिकित्सा विभाग ने कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल लिया।
बताया गया कि श्रीगंगा नगर निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गया थ्ज्ञा। वहां लिए गए सैम्पल में दोनों ही में कोरोना के लक्षण पाए गए। कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, ‘फिलहाल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।।
उन्होंने कहा कि, ‘इससे पहले अभी तक श्रीगंगानगर में एक भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज नहीं मिला। श्री गंगानगर में कोरोंना के संदिग्ध मरीज मिलने से चिंताएं बढ़ गई हैं।’ उन्होंने कहा कि, ‘दूसरे प्रदेशों से लोगों को आवागमन की छूट मिलते ही यह आशंका पैदा हो गई थी कि अब कभी भी हमारा शहर भी कोरोना की चपेट में आ सकता है।’
गौरतलब है कि जब तक पंजाब का बोर्डर सीज रहा श्री गंगानगर बेहद महफूज रहा, मगर इस बाॅर्डर के खुलते ही और लोगों को आवागमन की छूट मिलते ही कोेरोना ग्रस्त इलाकों से सैकड़ों लोगों का श्री गंगा नगर में आना जाना शुरू हो गया। आज का संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव केस इसी आवागमन की छूट का परिणाम है।