logo

डही ब्लाक के ग्राम पं.कलमानी में 142 फर्जी जॉब कार्ड घोटाला : निकाली गयी लाखो की राशि

धार । ब्लाक डही ग्राम पंचायत कलमानी में 191842 रुपए की राशि फर्जी जॉब कार्ड के माध्यम से मजदूरी राशि एवं फर्जी मटेरियल बिल लगा कर निकाली गई। 

इसकी सूचना ई पंचायत पोर्टल से युवाओं ने जानकारी जुटाकर ग्रामसभा का आयोजन किया जिसमें ग्राम पंचायत कलमानी के सहायक सचिव एवं मंत्री से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह जॉब कार्ड हमारी आईडी से नहीं डाले गये हैं। यह जॉब कार्ड जनपद पंचायत की आईडी से डाले गए हैं। इ

स के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्रामीण जनपद पंचायत डही पहुंचे।  ग्रामीणों ने सीईओ को दी चेतावनी 8 दिन के पूर्व अगर फर्जी जॉब कार्ड घोटाले के मुख्य आरोपियो पर उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो उसका जवाब आंदोलन के रूप में दिया जाएगा जिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की रहेगी ।


104
14897 views