logo

अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने अन्तर्राज्य गिरोह का किया खुलासा, फर्जी दस्तावेज तैयार कर खरीदते थे

अजमेर। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का किया खुलासा। फर्जी दस्तावेज तैयार कर खरीदते थे महंगे वाहन कई बैंकों से उठा चुके हैं लाखों रुपए के वाहन किशनगंज थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।

कई नाम से बना रखी थी फर्जी आइडिया पुलिस आरोपियों से कर रही है पूछताछ। क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी डॉ रवि सांवरिया ने बताया कि यह बैंक प्रतिनिधि अमित सिंह भाटी थाने में पेश होकर रिपोर्ट दी कि एक व्यक्ति दयाराम मीणा पुत्र गिरिया राम मीणा द्वारा बैंक के समक्ष उपस्थित होकर यूज्ड कार लोन हेतु संपर्क किया और प्रार्थी बैंक के समक्ष अपनी आयकर वितरण का आधार कार्ड पैन कार्ड तथा आईसीआईसीआई बैंक खाते का स्टेटमेंट पेश किया।

दयाराम मीणा द्वारा यूज्ड कार वस्तुत किया जिस पर बैंक के अजमेर स्थित वैशाली नगर स्थित कार्यालय द्वारा उक्त समस्त दस्तावेजों की प्राथमिक जांच पड़ताल बैंक की अधिकृत एजेंसियों द्वारा कराई गई एवं उक्त समस्त दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि उक्त समस्त दस्तावेज फर्जी है। इस पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस थाना क्रिश्चियन गंज के द्वारा एक टीम तैयार की गई जिसके द्वारा कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया जिनके पास से कई नामों से बना रखी फर्जी आईडिया व चेक जब्त किए गए तथा दो मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है।

9
14677 views
  
14 shares