कागमाला में विजयादशमी शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न
रानीवाड़ा। निकटवर्ती कागमाला में शनिवार को विजयादशमी के शुभ अवसर पर श्री चामुंडा माताजी मंदिर प्रांगण में हिन्दू युवा वाहिनी तहसील रानीवाड़ा द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री 1008 लेहरभारतीजी महाराज सूरजकुण्ड मठ बड़गांव, श्री श्री 1008 कुलदीपभारतीजी महाराज जरडेश्वर मठ डोरडा के सानिध्य में हुआ। श्री चामुंडा माताजी की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
मुख्य अतिथि श्री रघुवीरसिंहजी देवड़ा प्रधान, पंचायत समिति रानीवाड़ा, श्री महेंद्रसिंहजी देवल सरपंच, ग्राम पंचायत कागमाला एवं श्री खेमचंदजी मुथा अध्यक्ष, श्री नवदुर्गा युवक मंडल कागमाला ने सबके साथ मिलकर अस्त्रों शस्त्रों का विधिवत पूजन किया।
कार्यक्रम में महाराजजी व मुख्य अतिथीयों द्वारा विजयदशमी का हिन्दू धर्म में महत्व एवं हिन्दू धर्म मे शस्त्रों एवं शास्त्रों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, कार्यक्रम के भामाशाह एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहें।