logo

कटक में एनकाउंटर : कुख्यात अपराधी राकेश के पैर में लगी गोली

कटक में कमिश्नरेट पुलिस का एनकाउंटर। पुलिस मुठभेड़ में जगतसिंहपुर के बालीकुड़ा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी राका उर्फ ​​राकेश दास गंभीर रूप से घायल हो गया. उनके पैर में गोली लगी थी। गंभीर हालत में राका को एससीबी मेडिकल में भर्ती कराया गया है। राका के पास से एक बंदूक और तीन राउंड गोला बारूद बरामद किया गया।

राका ने सबसे पहले पुलिस पर गोलियां चलाईं क्योंकि उन्होंने 42-मौजा लकड़ी के पुल के पास परमहंस-आठगढ़ बांध के पास राका को पकड़ने की कोशिश की थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने राका पर फायरिंग कर दी। राजा के पैर में गोली लगी थी। राका के अपहरण में कांदरपुर थाना आईआईसी और एसआई घायल हो गए। इसलिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक जगतसिंहपुर के कारोबारी क्षीरोद साहू की सात सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें राका भी शामिल है।

118
31006 views