अटेवा ब्लॉक इकाई लोटन के अध्यक्ष एवं संयोजिका घोषित
सिद्धार्थनगर। अटेवा ब्लॉक इकाई लोटन के अध्यक्ष एवं संयोजिका घोषित किया गया।
जिलाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी ने सूचना दी कि ," जिला मंत्री फूल चंद्र गौड़ को ब्लॉक लोटन का कार्यकारी ब्लॉक संयोजक / अध्यक्ष और ब्लॉक संयोजिका / अध्यक्षा घोषित करने हेतु जिम्मेदारी दी गई थी। इसके लिए सबसे उपयुक्त लतीफ अहमद और वर्तिका राव के नाम का सुझाव दिया गया। जिला कार्यकारिणी द्वारा कार्यकारी ब्लॉक संयोजक लतीफ अहमद और ब्लॉक संयोजिका वर्तिका गोविंद राव को नामित किया जाता है ।
जिलाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने कहा कि आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि श्री लतीफ अहमद और वर्तिका राव लोटन में अटेवा की एक मजबूत टीम बना सकेंगे। उसके लिए हम सभी लोग उनको अपना सहयोग प्रदान करेंगे मार्गदर्शन प्रदान करेंगे ।बाद में अटेवा कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया जाएगा ।
जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी सुरेंद्र गुप्ता, प्रमोद त्रिपाठी, गौरव शुक्ला, श्री कृष्ण चौधरी , संघशील ,दधीचि कुमार ,एवं वीरेंद्र कुमार द्वारा जिलाध्यक्ष के निर्णय का समर्थन किया गया।