logo

रीवा/विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम करेंगे जनसंपर्क, साइकिल यात्रा समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम

रीवा। रायपुर कर्चुलियान तहसील ग्राम पंचायत पुरवा पड़रिया से 24 अक्टूबर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम शुरू करेंगे जनसंपर्क साइकिल यात्रा। घर-घर.. गांव-गांव होंगी सभाएं, लोगों से संपर्क कर सुनेंगे उनकी समस्याएं।


8 दिन चलने वाली इस साइकिल यात्रा का समापन 31 अक्टूबर को देवतलाब में होगा, जहां देवतालाब के स्टेडियम में विशाल जनसभा का आयोजन होगा। इसके मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान होंगे।

95
14673 views
  
62 shares