logo

हर रोज 8 से 10 करोड़ रुपयों की हो रही खरीदारी, 90 हजार करोड़ के घाटे में पहले से चल रहा है कारपोरेशन

लखनऊ । उत्पादन निगम की लापरवाही और मौजूदा समय 15 से 16 रुपए प्रति यूनिट की दर से खरीदी जा रही बिजली आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं का जेब खाली कर सकती हैं।

चुनाव नजदीक है तो पावर कॉरपोरेशन और सरकार दोनों ही मौजूदा समय बिजली खरीदने के लिए तैयार हो गए है, लेकिन इससे कॉरपोरेशन का घाटा और बढ़ेगा।

पहले से ही 90 हजार करोड़ रुपए के घाटे में चल रहे कॉरपोरेशन को मौजूदा समय प्रतिदिन 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिजली खरीदनी पड़ रही है।

65
14659 views
  
16 shares