logo

चार दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

फ़तेहपुर । चार दिन पूर्व हुए रारी गांव में एक युवक की सिर कूचकर हत्या के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव निवासी मोहित उर्फ गोलू तिवारी का बीते रविवार को हत्यायुक्त शव गांव के बाहर स्थित एक तालाब किनारे पुलिस ने बरामद किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बुधवार को घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि रारी गांव निवासी अनिल यादव व कल्लू पासवान ने गोलू तिवारी की हत्या की थी। जिन्हें गिरफ्तार करते हुए इनके पास से मृतक का मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी पुलिस ने बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि काफी समय पहले गांव की ही एक लड़की से अभियुक्त कल्लू पासवान का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके साथ वह शादी करना चाहता था।

इस बीच लड़की मृतक गोलू तिवारी के संपर्क में आ गई थी। जिससे कल्लू पासवान का लड़की से शादी करने का मंसूबा कामयाब नही हुआ। धीरे-धीरे इस बात की चर्चा पूरे गांव में फैल गई थी। जिसके चलते लड़की ने आत्महत्या कर ली थी। तभी से कल्लू पासवान गोलू तिवारी से रंजिश रखने लगा था। उन्होंने बताया कि गोलू तिवारी की गांव के ही अभियुक्त अनिल यादव से मित्रता थी। साथ ही अनिल यादव और कल्लू पासवान भी अच्छे दोस्त थे। उन्होंने बताया कि कल्लू ने गोलू तिवारी की हत्या का षड्यंत्र रचते हुए अनिल से गोलू तिवारी को गांव के बाहर कालिका मंदिर के पास स्थित तालाब किनारे बुलाकर लाने को कहा। इसपर अनिल, गोलू को साथ लेकर पहुंच गया और दोनों ने शराब पिया। इसीबीच अचानक पीछे से आकर कल्लू ने गोलू तिवारी के सिर पर धारदार कुल्हाड़ी से वार कर दिया था। हमले में गोलू की मौके पर ही मौत हो गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

9
16507 views