logo

नवरात्र में भंडारा आयोजित , मुस्लिम युवाओं ने किया एकता की मिसाल पेश की.

दुर्ग। ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर ग्रुप के बैनर तले मुस्लिम युवाओं ने नवरात्रि के पावन पर्व पर पुराना बस स्टैंड दुर्ग में श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया।

भंडारा में अधिक संख्या में लोग दिखे मुस्लिम युवाओं ने एकता की मिसाल पेश की । ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर ग्रुप के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान गहलोत, आमिर तिगाला, मोहम्मद रजा गहलोत, ताम्रध्वज ,मोनू यादव, शकील खोखर, सरवर चौहान, साबिर गहलोत ,नूरदीन पवार, मोहम्मद याकूब पवार, नुर दिन पवार, शकील पवार, अनेक मुस्लिम युवाओं में अपना योगदान देकर भंडारा का आयोजन किया ।

119
14838 views
  
21 shares