गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अभय सिंह ने आलापुर में स्मृति द्वार का किया उदघाटन
आलापुर (अंबेडकर नगर)। वीरेंद्र बहादुर सिंह जी के बाबा स्वा.लालू सिंह स्मृति द्वार का उदघाटन समारोह रखा गया था जो कि कल 10|10|2021 दिन रविवार को समय: 11:00 बजे दोपहर को संपन्न हुआ स्थान- आलापुर ग्रामसभा के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में किया गया जिसमें आल्हा का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर मशहूर आल्हा गायक फौजदार सिंह (जौनपुर) एवं महिला संगीत गायिका नीलम सिंह बिसेन का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया था।
इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि. 276 विधानसभा के भूतपूर्व विधायक अभय सिंह और पूर्व ब्लाक प्रमुख मया भूपेंद्र प्रताप सिंह जी उपस्थित थे।