दसरथपुर गाँव मे किशोरी ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के दसरथपुर गाँव में एक 17 वर्षीय किशोरी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि उक्त किशोरी कक्षा 10 की छात्रा थी। वह काफी दिनों से बीमार थी और उसकी दवा चल रही थी। इधर लाॅकडाउन के दौरान घर में पड़े-पड़े बीमारी से तंग आकर वह अवसाद में घिर गई तथा उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
जब घर वालों को किशोरी के कुएं में कूदने के बारे में पता चला तो वे सभी लोग कुएँ के पास आए। इसी दौरान गाँव वालों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। इसके साथ ही उन्होंने किशोरी को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह मर चुकी थी। किशोरी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लाॅकडाउन के दौरान उसकी इस तरह अचानक हुई मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।