logo

सरायअकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली में फायरिंग, एक शख्स जख्मी

कौशाम्बी। अकबराबाद गुहौली गांव के बाहर गत दिवस कुछ हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में एक ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर  पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

अकबराबाद गुहौली निवासी अवंती त्रिपाठी सोमवार की सुबह गांव के बाहर एक स्थान से मिट्टी की खोदाई करा रहा था। मिट्टी की ढुलाई के लिए उसने अपने गांव के ही शशि कपूर उर्फ बंटा पासी का ट्रैक्टर लगा कर रखा था। बताया गया है कि शशि कपूर जब अपना ट्रैक्टर पड़ोसी राजेंद्र शुक्ल के दरवाजे के पास से तेज रफ्तार में ले जा रहा था,उसी वक्त राजेंद्र ने अपने पिता चंद्रिका प्रसाद की तबीयत खराब होने के कारण उससे ट्रैक्टर धीरे ले जाने के लिए कहा। इस पर शशि अपशब्द का प्रयोग करने लगा। विरोध करने पर उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दिया।

 बताया गया है कि इसी दौरान शशि का भाई राजकुमार और चाचा फूलकुमार लाइसेंसी रायफल लेकर आ गए। इन लोगों ने लगभग 40 राउंड फायरिंग की। दाहिने हाथ में दो जगह गोली लगने से राजेंद्र जख्मी हो गया। उधर, गांव में दिनदहाड़े गोलियों चलने की आवाज लगातार सुनते ही दहशत के मारे ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबक गए। 

दिनदहाड़े गांव में हुई फायरिंग की सूचना मिलने पर एसपी अभिनंदन फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस वालों ने एंबुलेंस से जख्मी राजेंद्र को तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर वहांभर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई गई है। पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपियों के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं दी गई है।

 दूसरी ओर, सरायअकिल थाने के इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। प्रकाश में आए आरोपी शशि कपूर, उसके भाई राजकुमार और चाचा फूलकुमार की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

144
14704 views