चाओमोनू प्रखंड में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
धलाई। त्रिपुरा राज्य के धलाई जिले के लंगतराई घाटी अनुमंडल में चाओमोनू प्रखंड के अंतर्गत चाओमोनू विद्युत मंडल की दुर्गा पूजा के अवसर पर लोगों को उचित बिजली उपलब्ध कराने के लिए FIDCO कंपनी द्वारा संचालित ट्रांसफार्मर का शंभू लाल चकमा और राम लाल बेरा द्वारा उद्घाटन किया गया.।