logo

शक्ति मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, घरों में घट स्थापना

सिरोही।. शारदीय नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में उल्लास बना हुआ है। गुरुवार को घट स्थापना के साथ ही शक्ति आराधना का नौ दिवसीय पर्व शुरू हुआ।

घरों में घट स्थापना की गई। वहीं, शक्ति मंदिरों में भी कई धार्मिक आयोजन हुए। दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़े रहे।सिरोही में सुबह शुभ मुहूर्त  में घट स्थापना की गई। अधिकतर श्रद्धालुओं ने अभिजीत 
मुहूर्त में मां की साधना शुरू की। देवी मंदिरों में सुबह से ही दर्शनार्थियों की रेलमपेल मची रही।

हालांकि कोरोना गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखा गया, लेकिन श्रद्धालुओं की आवाजाही दिनभर बनी रही। अब नौ दिन तक शक्ति साधक उपासना करेंगे। इस दौरान दुर्गा सप्तशती, दुर्गा कवच, दुर्गा चालीसा का भी पाठ किया जाएगा।

शहर में तालाब स्थित महाकाली मंदिर में नवरात्र को लेकर विशेष सजावट की गई है। रामझरोखा मैदान में जगदम्बे मंडल की ओर से गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं, मोचीवाड़ा के अम्बेमाता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना शुरू की गई।

बस स्टैंड के समीप चामुंडामाता मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना हुई। जावाल के सच्चियावमाता मंदिर, रावल समाज के मांडवा स्थित वाराहीमाता मंदिर, पीपलकी स्थित आशापुरीमाता मंदिर में भी नवरात्र के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन हुए।

10
14651 views